रांची: बुंडू अनुमंडल (Bundu Subdivision) के तमाड़ थाना (Tamar police station) क्षेत्र अंतर्गत हाराडीह मंदिर (Haradih Temple) में रखें दान पेटी से अक्सर पैसों की चोरी होती थी।
जिसके बाद मंदिर की सुरक्षा के लिए कमेटी के सदस्यों ने मंदिर परिसर (Temple Complex) में CCTV कैमरा लगवाया।
रविवार की देर रात चोरों ने साहस दिखाते हुए दान पेटी (Donation Box) को तोड़कर हजारों रुपए चोरी कर अपने साथ ले गये।
जिसके बाद CCTV फुटेज में कैद चोरी की पूरी घटना को देखा गया। लेकिन कैमरे में चोर का चेहरा स्पष्ट नजर नहीं आ रहा है।
मंदिर के पुजारी ने दी जानकारी
मंदिर के पुजारी अनिरुद्ध भट्टाचार्य (Priest Anirudh Bhattacharya) ने कहा कि अक्सर दान पेटी (Donation Box) से रुपयों की चोरी रात्रि में कर ली जाती थी काफी चाक-चौबंद व्यवस्था होने के बाद भी चोर रात्रि का फायदा उठाने के पश्चात चोरी कर अपने मंसूबों पर सफल हो जाते थे।
CCTV में कैद हुए चोर का चेहरा स्पष्ट नजर आ रहा है। हालांकि मामले को लेकर तमाड़ थाना प्रभारी दीपक कुमार (Tamar Police Station In-Charge Deepak Kumar) को इसकी सूचना दी गई है पुलिस चोर की पहचान करने में जुट गई है।