रांची: अरगोड़ा थाना (Argora Police Station) क्षेत्र के हरमू पावर हाउस (Harmu Power House) के पीछे फल मंडी के पास चोरों (Thieves) ने घर का ताला तोड़कर 15 लाख से अधिक का सामान लेकर फरार हो गए। यह घटना कल सोमवार के देर रात की बतायी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक चंदन सिंह के भाई राणा अरुण के हाउस नंबर H/166 में घटना को अंजाम दिया गया। घटना की जानकारी आज मंगलवार को पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी है।
पड़ोस के फ्लैट पर भी की थी चोरी करने की कोशिश
बताया जा रहा है कि राणा अरुण के घर चोरी करने के बाद चोरों ने उनके भाई चंदन सिंह के फ्लैट का भी ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किय।
लेकिन किसी कारणवश वाह-वाह चोरी करने में सफल नहीं हो पाए। पुलिस आसपास में लगे CCTV फुटेज को खंगालने में जुटी हुई है।