रांची में दुकान का एस्बेस्टस काटकर लाखों की चोरी,

Central Desk
1 Min Read

Ranchi Theft: रांची में चोरों का साहस बढ़ता ही जा रहा है। अब डिबडीह बाइपास रोड (Dibdih Bypass Road) स्थित उज्ज्वल फेब्रिकेशन का एस्बेस्टस काटकर चोरों ने लाखों की मशीन चोरी कर ली।

घटना के बाद प्रतिष्ठान संचालक परमानंद साहू ने डोरंडा थाने में प्राथमिकी (FIR) दर्ज करायी है। जिसमें बताया गया कि 16 मार्च को वह दुकान बंद कर घर चला गया था।

अगली सुबह आया तो देखा कि Grinder Machine, ड्रील मशीन, Hammer Machine, होल्डर आदि गायब थे। और CCTV कैमरा भी टूटा हुआ था।

Share This Article