Fraud Case: राजधानी रांची के कांटाटोली चौक के आगे एक सब इंस्पेक्टर मनोज टोप्पो (Manoj Toppo) (46 वर्ष) को नशा सुंघाकर चोर ने उनके पंकिट से मोबाइल और ATM की चोरी कर ली।
इसके बाद उनके ATM Card का इस्तेमाल कर उनके एकाउंट से 1,12,500 रुपये निकाल लिया। घटना को लेकर मनोज टोप्पो (Manoj Toppo) ने लोअर बाजार थाना में केस दर्ज कराया है।
मनोज टोपों ने पुलिस को बताया कि वह लोहरदगा जिला के कैरो थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं। वर्तमान में वे पूर्वी सिंहभूम जिला पुलिस बल में सब इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थापित हैं।
वह सात दिसंबर 2024 की छुट्टी पर घर आये थे। इसके बाद वह 14 दिसंबर की शाम छुट्टी समाप्त होने के बाद अपने काम पर जाने के लिए निकले, इस दौरान वह अपनी बेटी पूर्वा टोप्पो और अर्चना टोप्पो से मिलने के लिए डंगराटोली चौक पर थोड़ी देर के लिए रुके।
बेटी से मिलने के बाद यह ऑटो में बैठकर कांटाटोली चौक के आगे ऑटो से उतरकर बस में चढ़ने के लिए पैदल ही आगे बढ़ने लगे। इसी दौरान एक व्यक्ति उनके पास आया और उनके साथ-साथ आगे बढ़ने लगा। इसी दौरान उसने पॉकेट से रूमाल निकाल कर मेरे चेहरा के आगे झाड़ दिया।
होश आने पर चोरी का पता चला
कुछ दूर आगे जाने के बाद उन्हें नशा आने लगा, तब आरोपी उनका हाथ पकड़ कर कहीं ले गया। इसके बारे में शिकायतकर्ता को पता नहीं चला।
होश आने पर उन्होंने पाया कि उनके पंकिट से मोबाइल और ATM कार्ड की चोरी हो गयी है। बाद में चोरी करने वाले ने ATM कार्ड का प्रयोग कर उनके खाते से रुपये की निकासी कर ली।