रांची : बेड़ो के महादानी मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने तीन दान पेटियों से पैसों की चोरी कर ली।
चोरों ने घटना को अंजाम देने के बाद मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
शनिवार को जब मंदिर के पुजारी अशोक पंडा पूजा करने पहुंचे, तब उन्होंने मंदिर के गेट का ताला टूटा हुआ पाया और मंदिर के अंदर दान पेटी को भी बिखरा हुआ देखा।
पुजारी ने इसकी जानकारी महादानी सत्संग समिति के संरक्षक महावीर गोप को दी।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मंदिर परिसर की छानबीन की। हालांकि, अभी चोरों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
पुजारी अशोक पंडा के मुताबिक, जब वह अपने पुत्र के साथ मंदिर पहुंचे, उस वक्त मंदिर में अंधेरा था।
स्विच ऑन किया, तो देखा कि मंदिर परिसर में रखी तीनों दान पेटियों का ताला टूटा हुआ है। सीसीटीवी कैमरा भी क्षतिग्रस्त था।
जानकारी के मुताबिक, इससे पहले भी तीन बार यहां चोरी हो चुकी है। यह चौथी घटना है। पूर्व में हुई घटना के आरोपियों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है, जिससे लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश है।