रांची: प्रखंड के संत एग्नेश उच्च विद्यालय और संत एग्नेश बालिका मध्य विद्यालय (Saint Agnes High School And Saint Agnes Girls Middle School ) में बीती रात चोरो ने हज़ारों की संपत्ति पर हाथ साफ़ किया। बता दें कि चोरों ने संत एग्नेश मध्य विद्यालय से 1000 रुपये नकद की चोरी (Theft) की।
दो स्कूलों में चोरी
वहीं दूसरी ओर चोरों ने संत एग्नेश उच्च विद्यालय (Saint Agnes High School) से CCTV सेटअप बॉक्स, दो LCD मॉनिटर, दो CPO , एक बैट्री और 2000 रुपये नकद पर हाथ साफ़ किया। घटना की सुचना पुलिस को दी गई।
जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और संत एग्नेश उच्च विद्यालय के बाहर की झाड़ियों से दो LCD मॉनिटर और एक DBR पुलिस ने बरामद किया। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।