रांची: राजधानी रांची (Ranchi) के बरियातू (Bariatu) स्थित आर्मी लैंड और चेशायर होम रोड (Army Land and Cheshire Home Road) के जमीन घोटाले से जुड़े आरोपियों की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद सोमवार को उन्हें एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट की विशेष अदालत में पेश किया गया।
ED ने छह आरोपियों से फिर चार दिनों तक पूछताछ की इजाजत मांगी। कोर्ट ने ED को तीन दिनों तक ही पूछताछ की अनुमति दी है।
फैयाज खान को कोर्ट ने भेजा जेल
सातवें आरोपी फैयाज खान (Fayaz Khan) को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। बता दें कि इससे पहले 13 अप्रैल को ED ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए सात लोगों को अरेस्ट किया था।
गिरफ्तार लोगों में कारोबारी प्रदीप बागची, CI भानु प्रताप (Bhanu Pratap), अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान और मोहम्मद सद्दाम शामिल हैं।
छापेमारी में ED के हाथ कई महत्वपूर्ण दस्तावेज (Important Documents) भी लगे हैं। 9 दिनों की पूछताछ में एजेंसी को कई ऐसी जानकारी मिली हैं, जिससे इस पूरे खेल के किंगपिन तक पहुंचने में आसानी होगी।