रांची: यदि आप भी मेडिकल ऑफिसर बनने की योग्यता रखते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है।
जी हां, झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन ने विज्ञापन निकाला है और योग्य कैंडिडेट्स से आवेदन की मांग की है। बतादें कि यह विज्ञापन मूल कोटि के पदों के
लिए निकाला गया है। इसके लिए जेपीएससी की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।
क्या है अप्लाई का प्राॅसेस
अप्लाई करने की प्रक्रिया 11 जनवरी से ही शुरू है, जो 9 फरवरी तक निर्धारित की गई है। इसके अलावा परीक्षा
शुल्क
का भुगतान 10 फरवरी तक करना होगा। वहीं, अप्लीकेशन की हार्ड कॉपी 18 फरवरी तक जमा किए जा
सकेंगे।
प्राध्यापक व सह प्राध्यापक के 150 पदों के लिए इंटरव्यू
इधर, हजारीबाग स्थित शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज, पलामू मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज, दुमका फूलो जानो मेडिकल कॉलेज, धनबाद शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज और जमशेदपुर स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज के लिए प्राध्यापक और सह प्राध्यापक की संविदा पर नियुक्ति की जाएगी।
इसके लिए 15 जनवरी 2022 से साक्षात्कार के आधार पर कैंडिडेट का सेलेक्शन शुरू हो गया है। इसमें प्राध्यापक के 66 और सह
प्राध्यापक के लिए 70 सीट हैं।
प्राध्यापक के लिए 21 जबकि सह प्राध्यापक के 14 पद अनारक्षित वर्ग के हैं। बाकी सीट रिजर्व कैटेगरी वालों के लिए रखी गई हैं।
क्या हैं शर्तें
स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्राध्यापकों और सह प्राध्यापकों की नियुक्ति 2 साल के लिए होगी।
दो साल तक संतोषजनक सेवा की समीक्षा के बाद और अगले दो सालों तक सेवा विस्तार दिया जा सकता है। यह नियुक्ति पूरी तरह से औपबंधिक होगी।
इस आधार पर रेगुलर नियुक्ति का दावा भविष्य में नहीं किया जा सकेगा।
जिस मेडिकल कॉलेज के लिए योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी, उसे वहीं सेवा देनी होगी। मेडिकल कॉलेज बदलने की परमिशन नहीं होगी।