Ranchi News: झारखंड (Jharkhand) में शिक्षा विभाग (Education Department) में काम करने वाले BRP-CRP की सेवा शर्त नियमावली अब तक नहीं बन सकी है। लंबे समय से सिर्फ उन्हें आश्वासन दिया जाता है और कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है।
उनके मानदेय में पिछले पांच वर्षों से कोई इजाफा नहीं हुआ है। BRP-CRP एसएस संघ अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है, फिर भी सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।
18 वर्षों से सेवा दे रहे BRP-CRP
संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी रविंद्र कुमार ठाकुर (Ravindra Kumar Thakur) ने बताया कि सरकार उनकी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है। झारखंड शिक्षा परियोजना (Jharkhand Education Project) द्वारा केवल आश्वासन दिया जा रहा है, BRP-CRP 18 वर्षों से कार्यरत हैं।
नौ जनवरी को होने वाली Cabinet की बैठक में नियमावली को स्वीकृति नहीं मिली, तो संघ उग्र आंदोलन करेगा। यह निर्णय रविवार को हुई Meeting में लिया गया।
संघ के अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद, अरविंद चौबे, जावेद अंसारी, नितिन कुमार, संजय रजक, उपेन दवघरिया, शैलेंद्र कुमार, राजीव चौधरी समेत अन्य लोग मीटिंग में उपस्थित थे।