रांची: मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक लाभुकों को ऋण स्वीकृति के लिये जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक गुरुवार को आयोजित की गई।
बैठक में समिति ने अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति,पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक लाभुकों को ऋण स्वीकृति को लेकर विचार-विमर्श किया। विचार विमर्श के बाद समिति ने कई आवेदनों की स्वीकृति दी।
इनमें अनुसूचित जाति के 11, अनुसूचित जनजाति के 15, पिछड़ा वर्ग के 15 और अल्पसंख्यक के 16 लाभुकोें को ऋण स्वीकृति दी गयी।
बैठक के दौरान उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत ऋण स्वीकृति को लेकर किसी तरह की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। आवश्यक दस्तावेज संलग्न करनेवाले योग्य आवेदकों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि किसी का आवेदन अस्वीकृत होता है तो उसे यह भी जानकारी दें कि उसका आवेदन किस कारण रिजेक्ट हुआ।
बैठक में परियोजना निदेशक आईटीडीए, जिला कल्याण पदाधिकारी, महाप्रबंधक उद्योग विभाग एवं समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।