हेहल से साकी के बीच में चट्टान गिरने से कई ट्रेनों के रूट में हुआ था बदलाव, अब अपने निर्धारित…

पटना-रांची-पटना वंदेभारत एक्सप्रेस भी बदलाव के बाद अपने निर्धारित रुट टाटीसिलवे-सांकी-बड़काकाना रूट पर चलने लगी है

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची से पटना के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) के रूट में परिवर्तन किया गया था, जो कि अब अपने निर्धारित रूट बरकाकाना, सिधवार, हेहल, साकी, टाटीसिलवे होकर चलने लगी है। बता दें कि ट्रेन के पहले वाले रूट हेहल से साकी के बीच में चट्टान गिरने के कारण रूट में बदलाव किया गया था।

सभी ट्रेनें निर्धारित रूट पर चलेंगी

पटना-रांची-पटना वंदेभारत एक्सप्रेस (Patna-Ranchi-Patna Vande Bharat Express) भी बदलाव के बाद अपने निर्धारित रुट टाटीसिलवे-सांकी-बड़काकाना रूट पर चलने लगी है। रूट परिवर्तन के बाद ट्रेन का परिचालन टाटीसिलवे से मूरी और बरकाकाना होकर किया जा रहा था।

जिससे दूरी बढ़ गई थी और सफर में समय भी अधिक लगता था। साथ ही ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्री निर्धारित रूट पर पड़ने वाले प्राकृतिक सुंदरता चट्टानों को काटकर बनाई गई सुरंग और कृत्रिम सुरंग का आनंद नहीं ले पा रहे थे, लेकिन अब वंदे भारत एक्सप्रेस अपने निर्धारित रूप से चलने लगी है।

Share This Article