रांची: रिम्स में शुक्रवार को एक मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान मृतक के परिजन और गार्ड के बीच जमकर मारपीट हुई। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार रिम्स के मेडिसिन विभाग में पांच दिन पहले ओरमांझी निवासी 65 वर्षीय सायरा खातून को परिजनों ने भर्ती कराया था। बीमारी की गंभीरता को देखते हुए मरीज को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था।
मरीज को उल्टी-दस्त के साथ सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। शुक्रवार को उस महिला की मौत हो गयी। परिजनों का आरोप है कि इलाज में लापरवाही बरती गयी।
परिजनों का कहना है कि आईसीयू में तैनात डॉक्टर और नर्स से इलाज के लिए लगातार गुहार लगाते रहे, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं था। मरीज का फूड पाइप निकल गया था, जिससे स्थिति ज्यादा गंभीर हो गयी।
वहीं दूसरी ओर नर्स का कहना है कि मरीज की स्थिति गंभीर थी। सांस लेने में परेशानी थी। कोई लापरवाही नहीं बरती गयी है।
शुक्रवार को जैसे ही उस महिला की मौत हुई, उसके बाद परिजन उग्र होकर जूनियर डॉक्टर से इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए उलझ गये। इस दौरान बीच-बचाव करने आये आईसीयू में तैनात गार्ड से परिजन उलझ गये और मारपीट शुरू हो गयी।
इस दौरान लगभग एक घंटे तक हंगामा होता रहा। घटना की सूचना मिलते ही बरियातू पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया।