रांची: राज्य के पूर्व मंत्री और विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि अगर चलते सत्र में जेपीएससी पीटी परीक्षा को लेकर सरकार कुछ नहीं करती है, तो हम कोर्ट जाएंगे।
सोमवार को विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सिंह ने कहा कि हम पीआईएल दाखिल करेंगे। उसके बाद सीबीआई जांच की मांग करेंगे। केंद्र सरकार का इसमें हस्तक्षेप होगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी बहरूपिया हैं। वह कभी कुछ कहते हैं, कभी कुछ कहते हैं।
उन्होंने कहा कि आज जेपीएससी पीटी परीक्षा की जांच की मांग को लेकर चार लाख छात्र आंदोलन कर रहे हैं क्या वह बजरंग दल और भाजपा के हैं। उन्होंने कहा कि छात्र किसी दल के नहीं होते हैं।
मुख्यमंत्री बचने के लिए अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। घोटाला में कहीं ना कहीं मुख्यमंत्री भी शामिल हैं। इसलिए बचने के लिए वह बयानबाजी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कई बार सदन में नियोजन नीति सरकार ने रद्द किया। लेकिन सरकार ने इस पर जवाब नहीं दिया। ऐसे नहीं चलने वाला है। उन्होंने कहा कि ठीक है आज वह सत्ता में हैं कितना दिन रहेंगे। यही छात्र उन्हें उखाड़ कर फेकेंगे।