रांची : भगवान बिरसा मुंडा की जयंती (Birsa Munda Jayanti) के अवसर पर 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के खूंटी में कार्यक्रम को लेकर झारखंड के दो अधिकारियों को प्रभारी बनाया गया है।
विधि व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक (अभियान) संजय आनंदराव लाठकर और राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव अमिताभ कौशल (Amitabh Kaushal) को प्रभारी बनाया गया है।
मुख्यमंत्री के आदेश से कैबिनेट सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।
दूसरी ओर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह रविवार को प्रोजेक्ट भवन में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, भवन निर्माण विभाग, पथ निर्माण विभाग, राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के सचिवों के साथ तैयारियों की समीक्षा बैठक (Review Meeting) करेंगे।