रांची: पिठौरिया थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधियों में एहसान अंसारी, सद्दाम अंसारी, इरशाद अंसारी और मनोज कुमार साव शामिल है।
इनके पास से चोरी के दो बोलेरो, एक स्कॉर्पियो, तीन मोबाइल फोन और मनोज कुमार साव के पास से 32ब्लैक पीवीसी कार्ड, चार ड्राइविंग लाइसेंस, दो वाहन का फर्जी रजिस्ट्रेशन कार्ड, एहसान अंसारी के पास से दस वाहनों का फर्जी रजिस्ट्रेशन कार्ड और एक ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया गया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गुप्त गुप्त सूचना मिली थी कि चंदवे का एहसान अंसारी और सद्दाम अंसारी चोरी के चार पहिया वाहन को गलत कागज बनाकर बिक्री करने का काम कर रहा है।
सूचना के बाद डीएसपी मुख्यालय नीरज कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया टीम ने कार्रवाई करते हुए वाहन के साथ चारों को गिरफ्तार किया।
इनके बाद से चोरी के तीन वाहन और अन्य फर्जी कागजात बरामद किए गए। गाड़ी की जांच की गई तो फर्जी चेचिस नंबर भी लगा पाया गया। चारों से पूछताछ की जा रही हैं।