रांची में चोरों ने स्कूल से Mid Day Meal का चावल और सिलेंडर की चोरी, FIR दर्ज

News Alert
1 Min Read

रांची : प्रखंड की हुवांगहातू पंचायत (Huwanghatu Panchayat) के राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़कर Mid Day Meal का चावल और सिलेंडर चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। यह घटना सोमवार रात की है।

इस मामले में विद्यालय की प्राचार्या दीपू कुमारी मिंज ने नामकुम थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR registered कराई है।

स्कूल का ताला तोड़कर चावल और गैस सिलेंडर चोरी की घटनाएं बढ़ी

प्राचार्या ने बताया है कि चोरों ने स्कूल के रसोईघर का ताला तोड़कर तीन सिलेंडर (Cylinder) चुरा लिए।

इस मामले में समाजसेवी और रामपुर के पूर्व मुखिया महादेव मुंडा (Mahadev Munda) ने बताया कि हाल के दिनों में स्कूल का ताला तोड़कर चावल और गैस सिलेंडर चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं।

उन्होंने लोगों से अपील की है कि Government द्वारा चावल, सिलेंडर और चूल्हा बच्चों के भोजन के लिए दिया गया है। इसकी रखवाली जरूरी है ताकि उनके बच्चे पढ़-लिखकर जीवन में अग्रसर हों।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article