रांची में बंद घर से चोरों ने 10 लाख की चोरी, शिकायत दर्ज

बता दें कि मकान मालकिन सेरोफिना तिर्की अपनी तीनों बेटियों के साथ अपने पैतृक आवास गई थी। जहां उसे पूर्वजों की कब्र की पूजा करनी थी

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: मांडर बाजारटांड़ स्थित एक बंद घर का ताला तोड़कर चोरों (Theif) ने नगद सहित लगभग 10 लाख रुपये के सामान पर हाथ साफ़ किया।

बता दें कि मकान मालकिन सेरोफिना तिर्की (Cerophina turkey) अपनी तीनों बेटियों के साथ अपने पैतृक आवास गई थी। जहां उसे पूर्वजों की कब्र की पूजा करनी थी। देर शाम जब वह लौटी तो घर का ताला टुटा पाया।

जांच में जुटी पुलिस

दूसरी ओर अंदर पूरा सारा सामान भी बिखरा पड़ा है। घर के अंदर गोदरेज में रखे चार लाख रुपये नगद और लगभग छह लाख रुपये के जेवर गायब थे। पीड़िता ने थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। फ़िलहाल मांडर पुलिस (Mandar Police) मामले की जांच में जुटी है।

Share This Article