रांची एयरपोर्ट पर महिला की इस हरकत से मची अफरा-तफरी

Central Desk
1 Min Read

रांची : शनिवार को रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब एक महिला ने पत्थर चलाकर एयरपोर्ट के टैक्सी बुकिंग काउंटर का शीशा फोड़ दिया।

इससे एयरपोर्ट के अधिकारी और कर्मचारी सकते में पड़ गये। सीआईएसएफ के जवानों ने भी पोजिशन ले ली।

महिला के अनुसार उसने एयरपोर्ट के बुकिंग काउंटर से टैक्सी बुक करायी थी।

बुकिंग के पैसे देने के बाद भी उसे समय पर टैक्सी नहीं मिली। इस पर उस महिला ने बुकिंग काउंटर पर इसकी शिकायत की, लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी।

महिला ने सीआईएसएफ के जवानों को भी इसके बारे में बताया, लेकिन वे भी महिला की मदद नहीं कर सके।

- Advertisement -
sikkim-ad

इससे महिला को गुस्सा आ गया। गुस्सायी महिला ने एक पत्थर लाकर बुकिंग काउंटर के शीशे पर फेंक दिया, जिससे काउंटर का शीशा चूर-चूर हो गया।

घटना की सूचना एयरपोर्ट थाना को दी गयी। पुलिस महिला से थाना में पूछताछ कर रही है।

Share This Article