रांचीः पैसेंजर्स की फैसिलिटीज का ख्याल रखते हुए रेलवे ने ट्रेन संख्या 18627-18628 हावड़ा-रांची-हावड़ा एक्सप्रेस व ट्रेन संख्या 22891-22892 हावड़ा-रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस को एलएचबी कोच में बदलने का निर्णय लिया है, जिसमें पैसेंजर्स को हाई क्वालिटी वाली सुविधाएं मिलने वाली हैं।
इनमें चार्जिंग प्वाइंट, पंखे और ब्रेक प्रणाली पहली की तुलना में ज्यादा बेहतर होने वाली हैं। वहीं, पहले जहां पारंपरिक कोच की संख्या 14 थी, वो अब 15 होगी।
इसमें जेनरेटर यान के एक, एसएलआर के एक, सामान्य श्रेणी के नौ, सेकंड क्लास चेयर कार के दो और एसी चेयर कार के भी दो कोच होंगे।
कब से हो रहा बदलाव
रेलवे के नए बदलाव के अनुसार, रांची-हावड़ा एक्सप्रेस 24 जनवरी से पारंपरिक रैक के बजाय एलएचबी कोच रैक में बदलकर चलाई जाएगी।
वहीं, हावड़ा-रांची एक्सप्रेस 25 जनवरी से नई रैक के साथ चलेगी। जबकि हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस 26 जनवरी से एलएचबी रैक के साथ हावड़ा से रवाना होगी।
इसी दिन रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस भी रांची से नई रैक के साथ रवाना होगी।