रांची: ओरमांझी थाना पुलिस ने चोरी (Theft) का खुलासा करते हुए दो शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरों में महमूद आलम और अहमद अंसारी (Mahmood Alam and Ahmed Ansari) शामिल है।
इनके पास से चोरी की होंडा एक्टिवा स्कूटी, (Honda Activa Scooty) पांच चांदी का पायल, एक सिलाई मशीन, चांदी का हाथ का बेड़ा तीन और स्विफ्ट डिजायर कार की एक चाभी बरामद किया गया है।
36 घंटे में चोरी की घटना का खुलासा किया गया
ग्रामीण SP मनीष टोप्पो (SP Manish Toppo) ने रविवार को बताया कि गत 20 अक्टूबर को ओरमांझी थाने में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था । मामले की गंभीरता को देखते हुए DSP सिल्ली के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
टीम ने कार्रवाई करते हुए चोरी के समान के साथ दो शातिर चोर को गिरफ्तार किया। महमूद आलम के खिलाफ रांची में पूर्व से अलग अलग थाने में नौ मामले दर्ज हैं।
जबकि अहमद अंसारी (Ahmed Ansari) का भी पूर्व का अपराधी की इतिहास रहा है। इसके खिलाफ भी ओरमांझी थाने में दो मामले पूर्व से दर्ज है। SP ने बताया कि 36 घंटे में चोरी की घटना का खुलासा किया गया।