रांची: दिवाली और छट के मौके पर रेलवे बोर्ड की ओर से यात्रियों को बड़ी सुविधा मिल रही है। बता दें कि देशभर में स्पेशल ट्रेन परिचालन (Special Train Operations) का आदेश जारी किया जा रहा है।
ट्रेन की टाइमिंग
10 नवंबर को एर्नाकूलम (Ernakulam) से धनबाद के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी। ट्रेन संख्या 06077 एर्नाकूलम धनबाद स्पेशल ट्रेन एर्नाकूलम से रात 11:55 बजे चलेगी। 12 नवंबर की देर रात 11 बजे धनबाद आएगी।
यह सुविधा खास कर जनरल श्रेणी में होने वाली यात्रियों की भीड़ को देखते हुए किया गया है। इस ट्रेन में 22 जनरल कोच और दो लगेज यान जुड़ेंगे। और इसका किराया जनरल श्रेणी से थोडा ज्यादा होगा।
ट्रेन का ठहराव
ट्रेन का ठहराव एर्नाकूलम से चलने वाली ट्रेन अलुवा, त्रिशूर, पलक्कड, कोयंबटूर, तिरुप्पुर, इरोड, सलेम, जोलारपेट्टई, काटपाडी, पेरंबुर, गुडुर, विजयवाड़ा, राजमुंदरी, दुव्वाडा, विजयनगरम, रायगढ़, सबलपुर और राउरकेला पर होगा।
ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के अंतर्गत हो रहे विकास कार्य के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेगी। ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर हटिया एक्सप्रेस (Tatanagar Hatia Express) की यात्रा आठ और दस नवंबर को अपने निर्धारित मार्ग चांडिल, पुरुलिया, कोटशिला, मूरी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चांडिल, गुंडा, बिहार, मुरी होकर चलेगी।
वहीँ दूसरी ओर ट्रेन संख्या 18036 हटिया खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन (Express Train) की यात्रा आठ और दस नवंबर को अपने निर्धारित समय से 2 घंटे की देरी पर प्रस्थान करेगी।