रांची में हजारों मसीही विश्वासियों ने निकाली विशाल शोभायात्रा, यीशु मसीह की याद में…

इस दौरान पुरुलिया रोड स्थित उर्सलाइन कॉन्वेंट स्कूल के सामने यीशु मसीह की प्रतिमा स्थापित की गई थी

News Aroma Media

रांची : यीशु मसीह की याद में झारखंड की राजधानी रांची में रविवार को संत मरिया महागिरजा चर्च (Sant Maria Mahagirja Church) से रविवार को हजारों मसीही विश्वासियों ने ख्रीस्त राजा महापर्व पर्व (Christ the King Mahaparva Festival) पर विशाल शोभायात्रा निकाली।

रांची के 33 पल्ली पुरोहित,फादर हजारों सिस्टर, धर्म बहनें समेत स्कूल कॉलेज के छात्र छात्रा शामिल हुए।

महागिरजा चर्च का दो बार बजा घंटा

इस दौरान पुरुलिया रोड स्थित उर्सलाइन कॉन्वेंट स्कूल (Ursuline Convent School) के सामने यीशु मसीह की प्रतिमा स्थापित की गई थी। सत्य भारती, मनरेसा साउस संत जेवियर कॉलेज, संत जोन, संत अलोइस स्कूलों में बैनर लगाकर शोभायात्रा का स्वागत किया गया।

दोपहर 12 और 12.30 बजे महागिरजा चर्च का दो बार घंटा बजाया गया।

‘हमारे मुक्तिदाता की जय, राजाओं के राजा की जय’

शिक्षण संस्थाओं के मुख्य द्वार के सामने बैनर लगाया गया। जुलूस की शक्ल में लोग पांच पंक्तियों में खड़े थे। सबसे आगे कैंडल और क्रूस वीर (Candle and Cross Veer) लेकर तीन लोग खड़े थे।

मसीहियों ने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं, जिसमें लिखा है हमारे मुक्तिदाता की जय, राजाओं के राजा की जय।