रांची रातू में मटका खेलाने के मामले में तीन गिरफ्तार

इनके पास से मटका खेलाने का सामान, चार्ट पेपर, 20 कॉपी, आठ बाइक, एक मोबाईल फोन और 1785 रुपये नकद बरामद किया गया है

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची के रातू थाना पुलिस ने रातू चट्टी के शिमला कॉलोनी में सोमवार को छापेमारी (Raid) कर तीन मटका (Gambling) खेलाने वाले को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में इरशाद अंसारी, राजेश गोप और राजू साहू शामिल है।

इनके पास से मटका खेलाने का सामान, चार्ट पेपर, 20 कॉपी, आठ बाइक, एक मोबाईल फोन और 1785 रुपये नकद बरामद किया गया है। जबकि मुख्य संचालक महेश गोप, पप्पू वर्मा, निरंजन मुंडा फरार है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply