रांची: रांची स्थित रिम्स अस्पताल में चकमी बुखार (मैनिंगो इंसेफेलाइटिस) से एक तीन महीने की बच्ची की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।
बताया जाता है कि उसका इलाज पिछले एक महीने से चल रहा था। जानकारी के अनुसार दो दिन पहले वह कोविड संक्रमित हो गई।
ऐसे में फिलहाल यह समझने की कोशिश की जा रही है कि उसकी मौत चमकी बुखार से हुआ है या कोविड के कारण उसका हेल्थ डेटोरिएट किया है।
इस संबंध में रिम्स की ओर से ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। उल्लेखनीय है कि सात बच्चों सहित 73 संक्रमितों का रिम्स में इलाज चल रहा है।