रांची में ब्राउन शुगर के साथ एक महिला सहित तीन तस्कर गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

Ranchi Brown Sugar Smugglers: रांची के जगरनाथपुर थाना पुलिस ने ब्राउन शुगर (Brown Sugar) के साथ एक महिला सहित तीन तस्करों (Smugglers) को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार तस्करों में अमित कुमार उर्फ बबलू, सुजीत कुमार उर्फ गोलू और सोनी हेला शामिल है। इनके पास से 13 ग्राम ब्राउन शुगर, एक Digital Scales,अल्युमिनियम फ़ाइल का तीन टुकड़ा, पांच लाइटर, टूटा हुआ एक सिगरेट, चांदी का एक ब्रेसलेट, एक Brown Sugar सूंघने वाला प्लास्टिक का सफेद रंग का छोटा पाईप, ब्राउन शुगर बिक्री किया हुआ 1460 रुपया बरामद किया गया है।

SSP चंदन कुमार सिन्हा ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जगरनाथपुर थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी बड़का गढ़ तालाब शिव मंदिर के पास ब्राउन शुगर की खरीद बिकी की जा रही है।

सूचना के बाद जगरनाथपुर थाना प्रभारी हरिदेव प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरीत कार्रवाई करते उक्त स्थान पर छापेमारी की।

छापेमारी (Raid) के क्रम में एक महिला और दो पुरुष को गिरफ्तार किया गया दोनों ने Brown sugar बेचने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article