रांची : एशियन महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी (Asian Women’s Hockey Champions Trophy) 27 अक्टूबर से पांच नवंबर तक मोरहाबादी स्थित एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम (Astroturf Stadium) में आयोजित होगा। इसके लिए रांची पुलिस ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये हैं।
सुरक्षा में 250 पुलिस पदाधिकारी जिसमें DSP, इंस्पेक्टर,दारोगा, जमादार सहित 1000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जायेगा।
SSP चंदन सिन्हा (SSP Chandan Sinha) ने बताया कि सुरक्षा में रैपिड एक्शन पुलिस (रैप), इको, जैप-10 और जिला पुलिस को लगाया जायेगा। सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को स्टेडियम के बाहर, स्टेडियम के सभी प्रवेश द्वार पर, खिलाड़ियों के ठहरने वाले होटल, उनके आने-जाने के रास्ते पर, पार्किंग में हथियार बंद और लाठी पार्टी सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जायेगा।
इसके अलावा ड्रोन कैमरे से स्टेडियम के अंदर एंव बाहर नजर रखी जायेगी। स्टेडियम के सभी प्रवेश द्वार पर CCTV कैमरा से नजर रखी जायेगी।
डीआइजी ने लिया सुरक्षा का जायजा
बुधवार को सुरक्षा का जायजा लेने रांची रेंज के DIG अनुप बिरथरे भी स्टेडियम पहुंचे। इस दौरान SSP चंदन सिन्हा, सिटी SP राजकुमार मेहता, ग्रामीण SP मनीष टोप्पो, ट्रैफिक SP कुमार गौरव (SP Kumar Gaurav) सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।