रांची: चाराटोली गांव के एक युवक की तमिलनाडु के सड़क हादसे (Road Accident) में मौत हो गई। मृतक की पहचान चाराटोली गांव निवासी छोटू यादव (25) के रूप में हुई है।
बता दें कि लगभग डेढ़ माह पहले छोटू मजदूरी करने तमिलनाडु के लीलमपुर गया था। बीती रात काम खत्म कर वापस लौटते समय सड़क पार करने के दौरान कार की चपेट में आ गया।
परिजनों में मातम पसरा
छोटू जिस कंपनी में काम करता था वहां के कर्मचारियों ने बताया गया है कि शव (Dead Body) उसके घर भेज दिया जाएगा।
मृतक दो भाइयों में सबसे छोटा था। छोटू शादीशुदा है और उसकी तीन साल की एक बेटी है। घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल है।