रांची में आज ज्वेलरी शॉप, कपड़े के दुकान, मोबाइल स्टोर कुल पांच दुकानों को किया गया सील

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

न्यूज़ अरोमा रांची: कोविड-19 से संबंधित केंद्र व राज्य सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन को लेकर रांची में दुकानों की जांच लगातार जारी है।

इसी क्रम में शुक्रवार को जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सह प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी विमल कुमार ने कोरोना के शर्तों के अनुपालन को लेकर कांके थाना क्षेत्र के विभिन्न दुकानों की जांच की।

जांच के क्रम में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने पर संबंधित दुकानों को नोटिस देते हुए सील कर दिया गया।

जांच के क्रम में पांच दुकानों में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन पाया।

इसके बाद नोटिस देकर दुकानों को स्पष्टीकरण प्राप्त होने तक तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

सील किए गए दुकानों में कांके न्यू मार्केट स्थित चंद्रिका ज्वेलर्स, ताज मोबाइल स्टोर, शानदार वस्त्रालय, संजय स्टोर और कांके शो शामिल हैं।

Share This Article