243 लोग बने विकसित भारत का ब्रांड एंबेसडर, BJP के कैंप में…

विकसित भारत का ब्रांड एंबेसडर (Brand Ambassador) बनने के लिए BJP महानगर की ओर से रविवार को अलबर्ट एक्का चौक (Albert Ekka Chowk) के पास शिविर लगायी गई।

News Aroma Media
1 Min Read

Ranchi News: विकसित भारत का ब्रांड एंबेसडर (Brand Ambassador) बनने के लिए BJP महानगर की ओर से रविवार को अलबर्ट एक्का चौक (Albert Ekka Chowk) के पास शिविर लगायी गई।

शिविर में कुल 243 लोग ब्रांड एंबेसडर बने। शिविर में रांची सांसद संजय सेठ (Sanjay Seth), विधायक CP सिंह, महानगर अध्यक्ष KK गुप्ता समेत कई नेता मौजूद थे।

मौके पर सांसद ने कहा कि अपने स्मार्ट फोन में नमो एप Download करके विकसित भारत ब्रांड एंबेसडर बना जा सकता है। Brand Ambassador बनने वाले को PM मोदी से मिलने का मौका मिलेगा।

विधायक CP सिंह ने कहा कि PM मोदी के नेतृत्व में पिछले साढ़े 9 सालों से सैकड़ों जनकल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं, जिन लोगों ने इन योजनाओं का लाभ लिया है, वह भी इस एप के जरिये Modi को धन्यवाद दे सकते हैं।

KK Gupta ने कहा कि यह शिविर अब नियमित रूप से शहर के प्रमुख स्थानों में लगाई जायेगी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article