रांची: झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में संघ के लोगों ने मांगों को लेकर गुरुवार को झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष सह मैनेजिंग डायरेक्टर अविनाश कुमार (आईएएस) से वार्ता की।
इस दौरान प्रोन्नति, ट्रांसफर, इंटरनल परीक्षा, एक समान ग्रेड पे, आने वाली नई बहाली में पूर्व से कार्यरत लोगों को प्राथमिकता एवं और भी कई मामलों पर चर्चाएं हुई।
इसके अलावा कनीय विद्युत अभियंता, सहायक विद्युत अभियंता, पद पर बहाली ली गई जो तीन साल का प्रोबेशन पीरियड के बाद नियमित नियुक्ति का कंफर्मेशन अब तक लंबित है। इसकी जानकारी भी दी।
अजय राय ने कहा कि सीएमडी के साथ वार्ता काफी सकारात्मक रहा है और उम्मीद है इस पर विभागीय कार्रवाई जल्द सुनिश्चित होगी।
उन्होंने बताया कि अविनाश कुमार ने सभी मामलों को काफी गंभीरता से लिया है और त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
साथ ही उन्होंने संघ को आश्वासन दिया है कि विधि सम्मत जो भी कार्रवाई विभाग की ओर से होगी उसे की जाएगी।
इस मौके पर संघ के महामंत्री अमित शुक्ला, कोषाध्यक्ष विजय सिंह, प्रमोद कुमार, पदमोचरण प्रधान, सास्वत कुमार, आनंद प्रमाणिक आदि उपस्थित थे।