रांची: रांची जिले को डेढ़ साल बाद ट्रैफिक SP और छह माह बाद सिटी SP (Ranchi Traffic & City SP) मिले हैं।
डेढ़ साल तक ट्रैफिक SP का पद खाली रहा, जिसके कारण राजधानी में यातायात व्यवस्था में परेशानी भी हुई। सोमवार को ट्रैफिक SP हरीस बिन जमां और सिटी SP शुभांशु जैन (Shubhanshu Jain) ने पदभार ग्रहण किया।
हरीस बिन जमां ने कहा…
मौके पर SP हरीस बिन जमां (Haris Bin Zaman) ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक करना उनकी प्राथमिकता है। सिटी SP शुभांशु जैन ने कहा कि सिटी में अपराध पर लगाम लगाना और विधि व्यवस्था (Order of Law) बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।