रांची : रांची के ट्रैफिक में बदलाव (Traffic Changes) किया गया है। यह बदलाव फ्लाई ओवर को लेकर किया गया है। पथ निर्माण विभाग (Road Construction Department) की ओर से किये गये अनुरोध के मद्देनजर 16 से 18 नवम्बर तक राजेन्द्र चौक में चल रहे फ्लाई ओवर निर्माण कार्य को लेकर रात 11 बजे अपराह्न से सुबह पांच बजे पूर्वाहन तक मेन रोड ओवरब्रीज की यातायात व्यवस्था में बदलाव की गयी है।
ट्रैफिक SP कुमार गौरव (SP Kumar Gaurav) ने बताया कि 16 से 18 नवम्बर तक फ्लाई ओवर निर्माण को लेकर ट्रैफिक में बदलाव किये गये है।
ये किये गये हैं बदलाव
-सुजाता चौक के तरफ से राजेन्द्र चौक की ओर जाने वाले सभी वाहन स्मार्ट बाजार, रेडिशन ब्लू, कडरू ब्रीज, अरगोड़ा चौक होकर अपने गंतव्य तक परिचालन करेंगे।
-हिनू चौक से मेकॉन चौक होकर सुजाता चौक जाने वाले वाहन देवेन्द्र मांझी चौक, कडरू ब्रीज होकर अपने गंतव्य तक जायेंगे।
-कुसई घाघरा से कमांडेंट आवास मोड़ होकर सुजाता चौक की ओर जाने वाले सभी वाहन कमांडेंट आवास मोड से मेकॉन चौक, देवेन्द्र मांझी, कडरू ब्रीज होकर अपने गंतव्य स्थान के लिए जा सकेंगे।
-निवारणपुर से राजेन्द्र चौक होकर सुजाता चौक की ओर जाने वाले सभी वाहन निवारणपुर से युवराज होटल (Yuvraj Hotel) के बगल से कडरू ब्रीज होकर अपने गंतव्य स्थान के लिए जा सकेंगे।