Ranchi Traffic : झारखंड (Jharkhand) की राजधानी Ranchi की ट्रैफिक व्यवस्था (Traffic Management) लचर होने के कारण लगातार प्रमुख स्थलों पर जाम का आलम बने रहता है और इस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
व्यवस्था को सुधारने के लिए कागजों पर आदेश तो बहुत दिए जाते हैं, लेकिन उन पर अमल होता नहीं दिखता है।
यहां के प्रमुख मार्ग मेन रोड (Main Road), रातू रोड (Ratu Road), अपर बाजार (Upper Bazaar), डोरंडा (Doranda)और कांटाटोली (Kantatoli) मार्ग की स्थिति यह है कि अब लोग उस मार्ग में वाहन लेकर जाने से कतराते हैं।
इस मार्ग पर सुबह से देर शाम तक वाहनों की लंबी कतार लगी रहती है। इसकी वजह है फ्लाईओवर (Flyover) का निर्माण।
शहर के तीन मार्गों में इन दिनों Flyover का निर्माण कार्य चल रहा है। इससे उन इलाकों के मार्ग संकीर्ण के साथ उबड़-खबड़ हो चुके हैं।
इससे कांटाटोली, डोरंडा और रातू रोड में वाहनों की लंबी कतार लगी रहती है।
ईद बाजार को लेकर मेन रोड में भी जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। लोगों का कहना है कि ईद बाजार तक इन मार्गों में ई-रिक्शा व सिटी बसों के परिचालन पर रोक लगानी चाहिए। तभी जाम की स्थिति से कुछ निजात मिल सकती है।