राजधानी रांची को ‘ट्रैफिक फ्री’ करने के लिए बनेंगे दो और फ्लाईओवर

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने मंगलवार को अपने बजट भाषण में घोषणा की है कि रांची (Ranchi) शहर में कुल 6 नए Flyover निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया गया है, लेकिन दो की घोषणा कर दी गई है।

Central Desk
1 Min Read

‘Traffic Free’ Ranchi: वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने मंगलवार को अपने बजट भाषण में घोषणा की है कि रांची (Ranchi) शहर में कुल 6 नए Flyover निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया गया है, लेकिन दो की घोषणा कर दी गई है। पथ निर्माण विभाग Flyover का निर्माण कराएगा। एक करमटोली से बोड़ेया तक और दूसरा सहजानंद चौक से जज कॉलोनी तक बनेगा।

विभाग ने अरगोड़ा चौक से सहजानंद चौक, करमटोली चौक से रिम्स, DPS से बिरसा चौक-हिनू चौक, कांटाटोली से बूटी मोड़ और LPN शाहदेव चौक (Shahdev Chowk) से कांके रिंग रोड तक Flyover के निर्माण का भी प्रस्ताव तैयार किया है। लेकिन, इस बार के बजट में फिलहाह दो ही फ्लाईओवर बनाने की घोषणा की गई है।

Share This Article