रांची ट्रैफिक पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 10 चालकों को पकड़ा, फिर…

ट्रैफिक SP कुमार गौरव के निर्देश पर अभियान चलाया गया। इसी क्रम में सड़क से होकर गुजरने वाले वाहनों के चालक और सवार की ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गई

News Aroma Media
1 Min Read

Drink and Drive Checking: रांची के ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार देर रात ड्रिंक एंड ड्राइव चेकिंग अभियान (Drink and Drive Checking Campaign) चलाया।

इस दौरान ट्रैफिक पुलिस की चारों थानों ने अलग-अलग जगह पर अभियान में 10 वाहन चालक शराब के नशे में पकड़ में आए। इनमें दो पहिया और चार पहिया वाहन शामिल थे।

ट्रैफिक SP कुमार गौरव (Traffic SP Kumar Gaurav) के निर्देश पर अभियान चलाया गया। इसी क्रम में सड़क से होकर गुजरने वाले वाहनों के चालक और सवार की ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गई।

ड्राइविंग लाइसेन्स  निलंबन का भी नियम

SP ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि शराब पीकर वाहन नहीं चलायें, शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े जाने पर ट्रैफिक पुलिस वाहन जब्त करते हुए न्यायालय में अभियोजन समर्पित करेगी।

साथ ही MV Act. की धारा 185 के तहत प्रथम अपराध पर 10 हजार रुपये जुर्माना और छह माह का कारावास की सजा है। जबकि दोनों पश्चातवर्ती अपराध के लिए 15 हजार रुपये जुर्माना और दो वर्ष का कारावास का भी प्रावधान है। इसके अलावा ड्राइविंग लाइसेन्स (Driving License) निलंबन का भी नियम है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article