Ranchi Drink and Drive : Traffic Police ने शुक्रवार की देर रात को राजधानी में कई स्थानों पर Drink and Drive को लेकर जांच अभियान चलाया। सुजाता चौक, बिरसा चौक, सरकुलर रोड में लालपुर चौक और व्यस्त मार्ग रातू रोड के New Market Chowk पर चले अभियान में 14 से अधिक दो और चार पहिया वाहन चालक शराब के नशे में पकड़े गए।
बता दें कि रांची ट्रैफिक पुलिस (Ranchi Traffic Police) की ओर से शराब पीकर दो और चार पहिया वाहन नहीं चलाने का आह्वान शहरवासियों से किया गया है।
ट्रैफिक SP कुमार गौरव (Kumar Gaurav )के नेतृत्व और DSP जीतवाहन उरांव की देखरेख में अभियान तीन घंटे से अधिक समय तक चला। इस दौरान उक्त मार्ग से होकर गुजरने वाले अधिसंख्य दो और चार पहिया वाहनों के चालक और सवार की ब्रेथ इनहेलाइजर मशीन (Breath Inhaler Machine) से जांच की गई।
शराब का सेवन करने की पुष्टि होने पर ऐसे लोगों के खिलाफ न्यायालय में अभियोजन समर्पित करने की कार्रवाई की जाएगी। इससे पूर्व Traffic Police की ओर से 15 दिसंबर को शहर के बिरसा चौक, लालपुर चौक, कांके रोड, मेन रोड और अलबर्ट एक्का चौक के समीप रात में अभियान चलाया गया था। इसमें पांच वाहन चालक और मालिक शराब के नशे में पकड़े गए थे।