Ranchi Drink and Drive Checking Campaign: राजधानी ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार देर रात ड्रिंक एंड ड्राइव चेकिंग अभियान (Drink and Drive Checking Campaign) चलाया। इस दौरान चांदनी चौक, बिरसा चौक, मुंडा चौक और लालपुर चौक के पास ड्रिंक एंड ड्राइव का चेकिंग अभियान चलाया गया।
शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े गए छह वाहन चालकों के खिलाफ न्यायालय में अभियोजन समर्पित कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ड्रिंक एंड ड्राइव चेकिंग अभियान चलाया गया
ट्रैफिक SP कुमार गौरव (SP Kumar Gaurav) ने रविवार को बताया कि ड्रिंक एंड ड्राइव चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान छह लोगों को शराब पीकर वाहन चलाते पकड़ा गया है। सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि शराब पीकर वाहन नहीं चलायें। पकड़े जाने पर ट्रैफिक पुलिस वाहन जब्त करते हुए न्यायालय में अभियोजन समर्पित करेगी।
साथ ही MV एक्ट की धारा 185 के तहत प्रथम अपराध पर 10 हजार रुपये जुर्माना और छह माह का कारावास की सजा है। इसके बाद 15 हजार रुपये जुर्माना और दो वर्ष का कारावास का प्रावधान है। इसके अलावा ड्राइविंग लाइसेन्स (Driving License) निलंबन का भी नियम है।