रांची ट्रैफिक पुलिस ने 2 लाख से अधिक का वसूला जुर्माना, SP बोले- लगातार जारी रहेगा अभियान

Central Desk

Ranchi Traffic: रांची ट्रैफिक पुलिस (Ranchi Traffic Police) ने यातायात नियम (Traffic Rules) का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई तेज कर दी है।

पुलिस की ओर से रविवार को चलाए गए अभियान के दौरान चारपहिया वाहन में Name Plate लगाने वाले JMM कार्यकर्ता समेत मुखिया तक की गाड़ी पर जुर्माना किया।

साथ ही उनकी गाड़ी में लगे नेम प्लेट को भी पुलिस ने हटिया। हिदायत दी कि दोबारा Name Plate लगाकर गाड़ी चलाने पर जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। Traffic SP के नेतृत्व में बूटी मोड़ समेत शहरभर में यह अभियान चलाया गया।

बूटी मोड़ के पास तैनात पुलिस कर्मियों ने JMM कार्यकर्ता और एक मुखिया की गाड़ी को रोका। नेम प्लेट हटाते हुए 1-1 हजार रुपए का जुर्माना किया।

वहीं, पुलिस की टीम ने शहरभर में चलाए गए अभियान के दौरान 188 वाहनों पर भी जुर्माना किया। यातायात नियम का उलंघन करने पर दो लाख रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला।

ट्रैफिक SP ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। बिना हेलमेल वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।