रांची: राजधानी रांची की ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) पूरी तरह से Alert Mode में आ गई है। Wrong Side Drive के परिणामों को ध्यान में रखते हुए इसे लेकर बड़े पैमाने पर ड्राइव चलाया जा रहा है।
ट्रैफिक पुलिस की तत्परता बता रही है कि रॉन्ग साइड ड्राइव करने वालों की खैर नहीं है। पूरी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त कर दी गई है। कैमरा के साथ-साथ मैनुअल चालान (Manual Invoicing) भी काटा जा रहा है।
पिछले केवल चार दिन में ही 489 वाहन चालकों पर सिर्फ रॉन्ग साइड चलने को लेकर जुर्माना लगाया गया है। एक दर्जन से ज्यादा दोपहिया और चार पहिया वाहनों को सीज किया गया है।
गौरतलब है कि पहले से ही राजधानी में बिना हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वाले और ड्राइविंग करने वालों का ऑनलाइन चालान तो पूर्व से ही कट रहा है। इसकी वजह से राजधानी में रैश ड्राइविंग में कमी आई है।
पूरे शहर में कैमरों के जरिए कटने लगेगा चालान
यह सही है कि अभी सिस्टम पूरे शहर में लागू नहीं है। लेकिन, धीरे-धीरे हर महत्वपूर्ण स्पाट के लिए इसे लागू कर दिया जाएगा। जल्द ही पूरे शहर में कैमरों के माध्यम से चालान कटने लगेगा।
ट्रैफिक कंट्रोल के लिए विभाग की ओर से शहर के 18 जगहों पर कैमरे लगाए हैं। अगले सप्ताह से रान्ग साइड ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ पूर्ण रूप से ऑनलाइन चालान कटना शुरू हो जाएगा।
ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के अनुसार इस व्यवस्था के लागू होने से दुर्घटनाओं में कमी आएगी। रान्ग साइड ड्राइविंग करने वाले को सबक भी मिलेगा
शहर में कहां-कहां लगे हैं कैमरे
किशोरगंज चौक, गाड़ीखाना चौक, पिस्कामोड़, न्यू मार्केट चौक, भारत किचन(कडरू कटिंग), हरमू मुक्तिधान पुल के पास, अरगोड़ा थाना के पास, हरमू चौक, शहीद मैदान, अंजुमन प्लाजा, फिरायालाल चौक, डेली मार्केट चौक, रतन पीपी चौक, बूटी मोड़, हिल व्यू चौक, बड़गाईं चौक, रिम्स चौक और खेलगांव चौक।
इस प्रकार काम करेंगे दो प्रकार के कैमरे
शहर के 18 चौक-चौराहों पर दो तरह के कैमरे लगाए गए हैं। एक कैमरा रॉन्ग साइड ड्राइविंग करने वाले चालकों की गाड़ी सहित फोटो खीचेंगा। दूसरा कैमरा गाड़ी के नंबर प्लेट का फोटो खीचेगा।
इसके बाद उन दोनों तस्वीरों को कंट्रोल रूम से DTO के पास भेजा जाएगा। जिस व्यक्ति के नाम से गाड़ी होगी, उसके मोबाइल नंबर पर रॉन्ग साइड ड्राइविंग का चालान भेजा जाएगा।