Ranchi Traffic Management: झारखंड की राजधानी रांची में सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था (Security and Traffic Management) को दुरुस्त रखने के लिए यातायात पुलिस मुस्तैद है।
उसके इस काम में Technology भी बढ़ चढ़कर मदद कर रही है सिस्टम भी अनुकूल बनाया जा रहा है।
ट्रैफिक SP कुमार गौरव (Traffic SP Kumar Gaurav) ने बताया कि शहर के सभी CCTV कैमरे की मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम से हो रही है। शहर के किसी इलाके से जब किसी वाहन के चोरी होने की खबर मिलती है तो उस वक्त पर ANPR कैमरे की सहायता से चोरी हुए उस वाहन के गाड़ी नंबर को रजिस्टर्ड कर लिया जाता है।
इसके बाद जब वह वाहन ANPR कैमरे की नजर में आता है तो उस वाहन के मूवमेंट को कंट्रोल रूम में कैप्चर कर उसमें डायरेक्ट अलर्ट जारी कर दिया जाता है।
शहर के चौक चौराहों पर लगे हैं 750 CCTV कैमरे
बता दें कि शहर के हर चौक-चौराहों पर कुल 750 CCTV कैमरे लगे हैं। इनमें 650 कैमरे एजेंसी द्वारा लगाए गए थे, जबकि 200 कैमरे स्मार्ट सिटी की एजेंसी द्वारा लगाए गए हैं।
शहर के 60 लोकेशन पर ट्रैफिक उल्लंघन कैमरे और 63 लोकेशन पर सर्विलांस CCTV कैमरे लगे हैं। इन कैमरों की मदद से ट्रैफिक विभाग (Traffic Department) द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों और शहर में चोरी की घटनाओं को पकड़ने का काम बखूबी किया जा रहा है।
कहां कितने CCTV कैमरे
बिरसा चौक – 10
हिनू चौक – 13
एजी मोड़ – 12
सुजाता चौक – 14
कचहरी चौक – 17
प्रेमसंस मोटर कांके – 12
बूटी मोड़ – 10
चांदनी चौक कांके – 8
जेल चौक – 17
करमटोली चौक – 17
लालपुर चौक – 16
सिरमटोली चौक – 17
सर्जना चौक – 9
एचईसी गेट – 4
सहजानंद चौक – 5
हरमू चौक – 4
अरगोड़ा चौक – 5
स्मार्ट सिटी की ओर से लगे कैमरे
मेन रोड ओवर ब्रिज – 5
सर्जना चौक – 5
डेली मार्केट – 3
चांदनी चौक – 3
टाटीसिल्वे चौक – 4
शनि मंदिर – 4
गाड़ीखाना चौक – 4
शहीद मैदान – 5