रांची में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों का पुलिस काट रही चालान

News Aroma Media
1 Min Read

Ranchi Traffic Police: राजधानी में ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) का पालन कराने के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

पिछले पांच दिनों में कुल 1055 लोगों का नियम के उल्लंघन करने के मामले में चालान काटा गया है। इनमें 205, 188, 255, 188 और 219 चालान शामिल है।

ट्रैफिक SP कैलाश करमाली ने बताया गुरुवार को बताया कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार बिना हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस ,अनाधिकृत रूप से अपने चार पहिया वाहन के शीशे में ब्लैक फिल्म, अनाधिकृत रूप से सूचक पट्ट लगाकर घुमने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है।

नियम का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विधि-सम्मत कार्रवाई करते हुये चालान काटा जा रहा है। यह अभियान जारी रहेगा।

Share This Article