Ranchi Traffic Police: रांची के ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) की ओर से शनिवार को चेकिंग अभियान चलाया गया।
ट्रैफिक SP सुमित कुमार अग्रवाल (SP Sumit Kumar Aggarwal) ने शनिवार को बताया कि बिना हेलमेट, चार पहिया वाहन के शीशे में ब्लैक फिल्म लगाकर घुमने वालों, ऑटो – E-रिक्सा, ठेला-खोमचा के जरिये अवैध रूप पार्किंग किये जाने के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया गया।
इसके तहत मोटरवाहन अधिनियम (Motor Vehicles Act) के सुसंगत धाराओं-नियमों के उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ विधि-सम्मत कार्रवाई की गई। 231 लोगो से कुल एक लाख 98 हजार 950 रूपये का चलान काटा गया।