Ranchi Traffic Police Viral Video : रांची (Ranchi) के तिलता चौक (Tilta Chowk) के समीप ट्रैफिक पुलिस कर्मियों (Traffic Police) की काली करतूत एक Video के माध्यम से सामने आयी है। दरअसल यहां चेकिंग के नाम पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों द्वारा पैसा लेने का वीडियो बुधवार को वायरल हो गया।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार, एक बाईक सवार व्यक्ति अपने पोते के साथ वहां से गुजर रहा था। लेकिन इस दौरान बाइक पर पीछे बैठे पोते ने हेलमेट (Helmet) नहीं पहना हुआ था।
इस कारण बाइक को जांच के लिए रोक लिया गया।
थोड़ी देर तक चालान काटने को लेकर आपस में बातचीत होती रही, लेकिन बाद में ट्रैफिक पुलिसकमी बाईक चालक युवक को लेकर होटल के अंदर चले गये, इसके बाद पैसा लेकर उसे छोड़ दिया गया।
हालांकि इस मामले में पूछने पर ट्रैफिक SP ने बताया कि अभी मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है। मामला संज्ञान में आने के बाद मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।