रांची ट्रैफिक पुलिस ने चार दिनों में 78 गाड़ियों से हटाया नेम प्लेट

इस बार सोशल मीडिया कोषांग रामनवमी के दौरान सक्रिय रहेगा। प्रेसवार्ता में प्रशिक्षु IAS शताब्दी मजूमदार, सदर SDO विद्याभूषण, CO राजेश कुमार आदि मौजूद थे

News Desk
1 Min Read

रांची: रांची (Ranchi) में गाड़ी के आगे लगे नेम प्लेट (Name Plate) के खिलाफ पिछले चार दिनों से अभियान (Campaign) चलाया जा रहा है। इस दौरान 78 गाड़ी के आगे लगे नेम प्लेट हटाये गये हैं।

नेम प्लेट लगाने वाले गाडियों से 39 हजार रुपया वसूला गया है। ट्रैफिक SP (Traffic SP) हरीस बिन जमां ने सोमवार को बताया कि वाहन पर लगाये गए अनाधिकृत सूचक पट/बोर्ड के खिलाफ यातायात पुलिस लगातार अभियान चलाकर मोटरयान अधिनियम के तहत बोर्ड उतरवाकर जुर्माना भी वसूल रही है।

इस बार सोशल मीडिया कोषांग रामनवमी के दौरान सक्रिय रहेगा। प्रेसवार्ता में प्रशिक्षु IAS शताब्दी मजूमदार, सदर SDO विद्याभूषण, CO राजेश कुमार आदि मौजूद थे

TAGGED:
Share This Article