ट्रैफिक नियमों का कर रहे थे उल्लंघन, 139 लोगों पर एक्शन, 1 लाख रुपए से अधिक…

Central Desk
2 Min Read

Ranchi Traffic Police: रांची के ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने रविवार को ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाए रखने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया।

ट्रैफिक SP सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि Kantatoli Chowk, बिरसा चौक, लालपुर चौक, रिम्स चौक, कोकर से खेलगांव चौक, बिग बाजार, बूटी मोड़ चौक, किशोरी यादव चौक, करमटोली चौक और रेडियम चौक पर बिना हेलमेट, अनाधिकृत रूप से अपने चार पहिया वाहन के शीशे में ब्लैक फिल्म लगाकर घुमने वालों एवं Auto-E-Rickshaw, ठेला के द्वारा अवैध रूप पार्किंग किये जाने के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया गया।

इसके तहत मोटरवाहन अधिनियम के सुसंगत धाराओं-नियमों के उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करते हुये 139 लोगों को कुल एक लाख सात हजार रूपये का चालान काटा गया ।

फिरायालाल चौक से ऊल हाउस तक नगर निगम की टीम और थाना प्रभारी कोतवाली, चुटिया यातायात के पदाधिकारी के साथ मिलकर अतिकमण का अभियान चलाया गया।

वहीं दूसरी ओर Drunk Drive Campaign सुजाता चौक, लालपुर चौक, राम मंदिर चौक और बिरसा चौक पर चलाया गया। इस दौरान कुल 170 वाहन चालकों का ब्रेथ एनालाईजर से जांच किया गया, जिसमें से एक वाहन चालक को अल्कोहल पोजेटिव पाये गया, जिसे विधि-सम्मत कर्रवाई करते हुये जब्त किया गया ।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article