नियमों को फॉलो नहीं करेंगे तो तत्काल फाइन कर रही रांची की ट्रैफिक पुलिस

इसमें रॉन्ग पार्किंग का 1052, सिग्नल उल्लंघन का 50 और नो एंट्री में गाड़ी परिचालन करने पर 111चालान काटा गया है

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची की ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) लगातार यातायात का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान (Special Operation) चला रही है।

इसी क्रम में पिछले पांच दिनों में मेकॉन चौक, देवेंद्र मांझी चौक, राजेंद्र चौक, रतन PP चौक, कर्बला चौक और सर्जना चौक सहित अन्य स्थानों पर विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान कुल 1213 चालान काटा गया।

ट्रैफिक उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान जारी

इसमें रॉन्ग पार्किंग का 1052, सिग्नल उल्लंघन का 50 और नो एंट्री में गाड़ी परिचालन करने पर 111चालान काटा गया है। ट्रैफिक एसपी कुमार गौरव ने सोमवार को बताया कि लगातार DSP के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है।

ट्रैफिक उल्लंघन (Traffic Violation) करने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। इसके अलावा जाम से निजात दिलाने के लिए भी लगातार काम किया जा रहा है।

Share This Article