रांची : विकास कार्य को लेकर दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर और खड़गपुर मंडल में ट्रैफिक ब्लॉक (Traffic Block) की सूचना है। इस वजह से आने वाले दिनों में विभिन्न तिथियों में 11 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।
रांची मंडल होकर आने-जाने वाली ट्रेनों के रूट और समय (Train Routes and Timings) में परिवर्तन किया गया है। कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है।
ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
● टाटानगर-बरकाकाना पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 28 को और 30 अक्तूबर से सात नवंबर को रद्द रहेगी।
● बरकाकाना-टाटानगर पैसेंजर 28 को और 30 अक्तूबर से सात नवंबर तक रद्द रहेगी।
चेंज रूट से चलेंगी ये ट्रेनें
● रांची-हावड़ा एक्सप्रेस 28 अक्तूबर, एक और चार नवंबर को परिवर्तित मार्ग आद्रा-मेदिनीपुर होकर चलेगी।
● हावड़ा-रांची एक्सप्रेस चार नवंबर को परिवर्तित मार्ग से मेदिनीपुर-आद्रा होकर चलेगी।
● अजमेर-संतरगाछी एक्सप्रेस 29 अक्तूबर को चांडिल-आद्रा होकर चलेगी।
● संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस तीन नवंबर को परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
● नई दिल्ली-भुवनेश्वर एक्सप्रेस 28 और 31 अक्तूबर को परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
● भुवनेश्वर-नई दिल्ली एक्सप्रेस 31 अक्तूबर व दो और तीन नवंबर को परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
● आनंदविहार-पुरी एक्सप्रेस तीन नवंबर को परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
● रांची-हावड़ा-रांची वंदेभारत एक्सप्रेस तीन और चार नवंबर को परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
टाइम में चेंज
● हावड़ा-रांची एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से एक घंटा विलंब से हावड़ा से दो नवंबर को प्रस्थान करेगी।
नई दिल्ली रांची के बीच चलने वाली ट्रेनों की स्थिति
नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस के Third AC में 26 अक्तूबर से लेकर सात नवंबर तक वेटिंग चल रही है। आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस में भी स्लीपर श्रेणी में 26 अक्तूबर से छह नवंबर तक लंबी प्रतिक्षा सूची है।
इसके अलावा Third ACमें भी लंबी वेटिंग इन तिथियों में है। दिल्ली से रांची लौटने के लिए इन दिनों आसानी से आरक्षित बर्थ मिलना काफी मुश्किल है, क्योंकि कई लोगों ने अपनी यात्रा रांची से शुरू करने से पहले वापसी का भी टिकट करवा लिया था।
हावड़ा-रांची वंदेभारत एक्सप्रेस (Howrah-Ranchi Vande Bharat Express) में 26 अक्तूबर को चेयर कार और एग्जिक्यूटिव क्लास में भी 26, 29 अक्तूबर और एक नवंबर को भीड़ चल रही है। हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस के चेयरकार में भी 26 को आरक्षित बर्थ नहीं है।
पश्चिम बंगाल रूट से आने वाली क्रियायोग हावड़ा-हटिया एक्सप्रेस (Howrah-Hatia Express) में भी भीड़ देखने को मिल रही है। स्लीपर श्रेणी में 26 से 30 अक्तूबर और थर्ड एसी में भी 26 से 30 अक्तूबर तक सभी बर्थ वापसी के भरे हुए हैं। बिहार से लौटने वाली ट्रेनों में भी भीड़ चल रही है।
रांची-पटना जनशताब्दी की स्थिति
रेलवे की आरक्षण तालिका के आंकड़ों के अनुसार पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस (Patna-Ranchi Janshatabdi Express) में सेकेंड सीटिंग में 26 और चेयरकार में 26 और 29 अक्तूबर को लंबी प्रतिक्षा सूची मौजूद है।