रांची: DGP अजय कुमार सिंह (DGP Ajay Kumar Singh) के आदेश पर विभिन्न जिलों में तैनात छह इंस्पेक्टर का भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) में तबादला (ACB Transfer) किया गया है।
इनमें जमशेदपुर जिला बल में तैनात राकेश कुमार, कमलनारायण सिंह, धनबाद जिला बल में तैनात रास बिहारी लाल, सरायकेला जिला बल में तैनात सुषमा कमारी, पाकुड़ जिला बल में तैनात सुनीत कुमार और हजारीबाग जिला बल में तैनात अमित कुमार लकड़ा (Amit Kumar Lakra) के नाम शामिल हैं।
DIG कार्मिक ने इससे सम्बंधित आदेश गुरुवार को जारी कर दिया है।