काम में लापरवाही के कारण रांची के कई थानों के SI का ट्रांसफर, SSP ने…

काम ठीक से नहीं करने और लापरवाही बरतने की वजह से यह एक्शन लिया गया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है

News Aroma Media
1 Min Read

रांची : सीनियर सुपरिटेंडेंट पुलिस चंदन कुमार सिन्हा (Chandan Kumar Sinha) ने रांची जिले के कई थानों के SI रैंक के पुलिस पदाधिकारियों का ट्रांसफर (SI Transfer) कर दिया है।

काम ठीक से नहीं करने और लापरवाही (Negligence) बरतने की वजह से यह एक्शन लिया गया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।

इन SI का हुआ ट्रांसफर

आदेश के अनुसार, लोअर बाजार थाना में तैनात एसआई विवेकानंद दूबे (SI Vivekananda Dubey) को DCB शाखा, DCB शाखा में तैनात शौरव शर्मा को सुखदेवनगर थाना, लालपुर थाना में तैनात मनीष पूर्ति को पुलिस केंद्र, कांके थाना में तैनात संजय नायक को बरियातू थाना और मेसरा ओपी में तैनात रणजीत कुमार सिंह को पुलिस केंद्र मैं पदस्थापित करने का आदेश दिया गया है।

Share This Article