रांची : गुरुवार की देर रात को हेमंत सरकार ने झारखंड एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (Jharkhand Administrative Service) यानी झारखंड प्रशासनिक सेवा (JAS) के 56 पदाधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग (Transfer Posting) कर दी।
इस संबंध में कार्मिक विभाग ने Notification जारी कर दिया है। देवघर, हजारीबाग समेत कई जिलों के नगर आयुक्त बदल गए हैं। पोस्टिंग की प्रतीक्षा कर रहे कई पदाधिकारियों की नई जिम्मेदारी दे दी गई है।